Tuesday, September 24, 2024
HomeNationalदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की शुरुआत जल्द , पहले की तरह दौड़ेंगे बस...

देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की शुरुआत जल्द , पहले की तरह दौड़ेंगे बस , ट्रक और अन्य वाहन , लेकिन कुछ गाइडलाइंस के साथ , केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एलान –  बंद पड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ऑपरेशन जल्द शुरू किया जा सकता है 

दिल्ली वेब डेस्क / देशभर में जिस तरह से शराब की दुकानें खोली गई , उसी तर्ज पर अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी खोला जायेगा | सड़क परिवहन मंत्रालय ने इसका ब्यौरा तैयार कर लिया है | केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की सलाह के बाद पीएमओ जल्द ही इस फैसले पर अपनी मुहर लगाएगा |  कोरोना वायरस संकट के बीच परिवहन मंत्रालय ने सार्वजनिक परिवहन को जल्द शुरू करने के संकेत दिए। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन देते हुए कहा कि 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद से बंद पड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ऑपरेशन जल्द शुरू किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए परिवहन एवं राजमार्गों को खोलना जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। इसके साथ ही, गडकरी ने कहा कि कुछ गाइडलाइंस के साथ जल्द सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत हो जाएगी। नितिन गडकरी बस एंड कार ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने बस और कार चलाते वक्त हाथ धोने, सैनिटिजिंग, फेस मास्क जैसी सुरक्षा उपायों को लेकर आगाह किया है। माना जा रहा है कि उनके इस बयान के बाद नेशनल हाइवे पर छाई वीरानी खत्म होगी | 

गडकरी ने यह भी भरोसा जताया कि देश और उद्योग दोनों ही एक साथ दो लड़ाई जीतेंगे, पहला कोरोना के खिलाफ और दूसरा आर्थिक मंदी के खिलाफ। कॉन्फेडरेशन के सदस्यों की तरफ से सार्वजनिक परिवहन की स्थिति में सुधार के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं, इनमें ब्याज के भुगतान में छूट में बढ़ोत्तरी, सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत करने, राज्य टैक्स को टालने और इंश्योरेंस पॉलिसी की वैधता को बढ़ाने जैसी चीजें शामिल हैं। नितिन गडकरी ने इन सुझाओं को गंभीरता से सुना और सरकार के संज्ञान में लाने की बात कही | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img