
रायपुर / छत्तीसगढ़ में सभी रूट पर आज से बसों का संचालन शुरू किया गया | दरअसल, राज्य में अनलॉक घोषित होने के बाद शासन ने बसों के संचालन के लिए हरी झंडी दी थी | लेकिन बस ऑपरेटर अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हुए थे | प्रदेशभर के बस ऑपरेटरों ने एक दिवसीय धरना भी दिया था | संचालकों की मांग पर परिवहन मंत्री ने सितंबर और अक्टूबर माह का टैक्स माफ किया है | किराया वृद्धि को लेकर भी मंत्री ने कैबिनेट की बैठक में चर्चा कर बढ़ाने का आश्वासन दिया है | बस कंडक्टर ने बताया कि आज से बस सेवाएं शुरू हुई है | बसों को अच्छे से सेनिटाइज किया गया है | बसों को बार-बार सेनिटाइज किया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के बीच यात्रियों को बिठाया गया है | सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है |
बता दें कि प्रदेश भर में फैले कोरोना महामारी की वजह से बस मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था जिसकी वजह से बस सेवाओं को बंद कर दीया गया था अब बस मालिकों की परिवहन मंत्री के साथ हुई अहम बैठक के बाद उनकी प्रमुख मांगों पर सहमति बन गई है और आज से बस सेवा की शुरुवात की जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलजीत सिंह ने ट्वीट कर आज से बस चलाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुश्किल स्थितियों में बस ऑपरेटर्ज़ द्वारा सकारात्मक प्रयास। कोरोना से बचते हुए सामान्य जनजीवन को वापस लाने की ओर कदम बढ़ाने होंगे।