MP Road Accident: बस ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोग घायल, गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

0
12

डिंडोरी। MP Road Accident: शहर के कोतवाली थाना ग्राम धनुआसागर में आकाश ट्रैवल्स बस में बाइक सवार को टक्कर मार दी है। घटना में घायल तीन बाइक सवारों को गंभीर रूप से चोट आई हैं। घायलों में 1 बच्चे, एक महिला और एक पुरुष बताए जा रहे हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

जानकारी के अनुसार समनापुर मार्ग से आकाश ट्रैवल्स की बस डिंडोरी की तरफ आ रही थी इसी दौरान धनुआसागर ग्राम के नजदीक स्कूल के पास बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीन लोग को गंभीर रूप से चोट आई है जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से डिंडोरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने गंगासागर सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची डिंडोरी कोतवाली थाना और यातायात पुलिस ने जाम को हटाने के लिए ग्रामीणों को समझाइश दी। मौके पर पहुंची डिंडोरी एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय ग्रामीणों को पुनःसमझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण बस के परमिट की जांच मौके पर कराने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।