Bus Accident: 2 बसों की भिड़ंत, हादसे में 9 लोगों की मौत, 40 घायल,घटना हुई केरल के पलक्कड़ में

0
15

पलक्कड़ : केरल के पलक्कड़ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, केरल सड़क परिवहन निगम की बस एक टूरिस्ट बस से टकरा गई| टूरिस्ट बस एर्नाकुलम के बेसिलियोस विद्यानिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को लेकर ऊटी की ओर जा रही थी |

KSRTC की सुपरफास्ट बस कोट्टाराक्कारा से कोयंबटूर जा रही थी | इसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य यात्री घायल हो गए हैं |घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है|

बताया जाता है कि, ये हादसा बीती देर रात हुआ है | राष्ट्रीय राजमार्ग NH 544 पर हुआ है | सड़क हादसा बस के आगे चल रही कार को ओवरटेक करने के चलते हुई है| टूरिस्ट बस के चालक ने रफ़्तार में अपना नियंत्रण खो दिया और एक कार को ओवरटेक करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई| नियंत्रण खोने के बाद टूरिस्ट बस पास के दलदल में जा गिरी|

हादसा वालयार-वडक्कनचेरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंजूमूर्ति मंगलम बस स्टॉप के पास की है | इस टूरिस्ट बस में 41 छात्र सवार थे उनके साथ पांच शिक्षक और दो कर्मचारी सवार थे| KSRTC की बस में 49 यात्री सवार थे | वही मृतकों में KSRTC बस के 3 और पर्यटक बस के 5 यात्री शामिल हैं | जिनमे 6 पुरुषों और 3 महिलाओं की मौत हुई है | फिलहाल गंभीर घायलों का इलाज़ अस्पताल में चल रहा है |