बंटी बबली’ की जोड़ी ने पलक झपकते ही ज्वेलरी शॉप से उड़ा दीं लाखों रूपये कीमत वाली हीरे की चार अंगूठियां, दोनों टप्पेबाजों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

0
18

लखनऊ / उत्तर प्रदेश के राजधानी में बंटी-बबली का गिरोह काफी तेजी से सक्रिय हो गया है। गाजीपुर थानाक्षेत्र के नीलगिरी चौराहे के पास स्थित रत्न राशि ज्वेलर्स की दुकान पर सगाई के लिए अंगूठी लेने पहुंचे। जोड़े ने पलक झपकते ही हीरे की चार अंगूठी साफ कर दी। व्यापारी के मुताबिक, अंगूठियों की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। दोनों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस बंटी-बबली का कुछ पता नहीं लगा सकी।

नीलगिरी चौराहे के पास व्यापारी शुभ चंद्र जैन की रत्न राशि ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। जैन ने बताया कि युवक-युवती की उम्र 45 वर्ष और 35 वर्ष के लगभग थी,12 फरवरी को युगल पहुंचा | दोनों ने सगाई के लिए हीरे की अंगूठी मांगी। शुभ ने अंगूठी दिखाई। इसी बीच बातों में फंसाकर चार हीरे की अंगूठी पार कर दीं। इसके बाद भुगतान कर शाम को अंगूठी ले जाने का झांसा देकर निकल गए। दोनाें के जाने के बाद जब बॉक्स चेक किया गया तो चार अंगूठी कम निकलीं। पीछा किया गया लेकिन दोनाें का पता नहीं चला। पीड़ित ने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया। दोनों टप्पेबाजों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अंगूठियों की कीमत पांच लाख रुपये हैं।

ये भी पढ़े : सीधी बस हादसा : अब तक 50 यात्रियों की मौत, बाणसागर नहर में गिरी थी सतना जा रही बस, इसमें सवार 16 छात्र परीक्षा देने से पहले ही हार गए जिंदगी की जंग

डीसीपी नॉर्थ जोन रईस अख्तर के मुताबिक युवक और युवती सर्राफा की दुकान पर गए थे, वहां से सर्राफ व्यापारी ने हमें सूचना दी है कि उनके यहां से चार हीरे की अंगूठियां गायब हो गई हैं. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | व्यापारी का आरोप है कि पुलिस मामले को दबा रही थी। व्यापारी को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था कि जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फुटेज मिलने के चार दिन बाद भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।