बंटी-बबली प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार , जमीन खीरददार और वकील बनकर लोगों को लगाते थे चूना , अब तक 100 से अधिक लोगों को झांसे में लेकर कर चुके है लाखों की ठगी  

0
11

रायपुर / राजधानी रायपुर में जमीन के सौदे के बहाने ठगी करने वाले बंटी बबली प्रेमी जोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा है | दरअसल , ये दोनों अलग अलग लोगों की जमीन खरीदने और दस्तावेज की जाँच के बहाने ठगी को अंजाम देते थे | इसमें युवक खरीदार और महिला वकील की भूमिका निभाती थी। मामले की शिकायत मिलते ही सिविल लाइन थाने में पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया और जल्द  गिरफ्तार भी किया।   बताया जा रहा है कि आरोपी प्रेमी जोड़ के खिलाफ अलग-अलग थानों में ठगी के मामले दर्ज हैं।  अब तक दोनों ने मिलकर एक सैकड़ा से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुके है | साइबर सेल की टीम ने इन्हे सुंदर नगर थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है |