दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने कनिष्ठ लिपिक, अकाउंटेंट, स्टोर कीपर समेत कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 साल तक निर्धारित है. उम्मीदवारों का चयन टियर-I, टियर-II परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. वहीं शैक्षिक योग्यता की बात करें तो विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग भी अलग निर्धारित है. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. संबंधित नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफेकेशन देख सकते हैं.
> रेलवे में 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा के नौकरी, आखिरी तारीख 6 फरवरी
वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसियों पर आवेदन की अंतिम तिथि में सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है. यह नियुक्तियां विभिन्न विभाग के अलग-अलग ट्रेड में की जाएंगी. जिसमें मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में फिटर, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर, वायरमैन समेत कई पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
जानिए, आवेदन शुल्क और उम्र
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित है. इसके अलावा 100 रुपये फीस तय है, जिसका भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. वहीं SC/ST और महिला उम्मीदवारों को फीस से राहत है, इन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर अंतिम तारीख 6 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. योग्य उम्मीदवारों का चयन 10वी की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई?
इन पदों पर आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://rrc-wr.com) पर जाकर होमपेज पर Apprentice Notification No. RRC/WR/04/2019 लिंक पर क्लिक करें. यहां नोटिफेकेशन और आवेदन दोनों ऑप्शन दिखाई देंगे. जिसके जरिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है. संबंधित नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी और नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
>दिल्ली मेट्रो में इन पदों पर वैकेंसी, लाखों में सैलरी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक) GENERAL MANAGER मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 59 साल निर्धारित की गई है. उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
क्या है ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख?
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके अवाला इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
>DMRC Recruitment: दिल्ली मेट्रो परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो में एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव पदों के लिए होने जा रही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये परीक्षा मेट्रो में कुल 1,493 रिक्तियों के लिए ली जा रही है. परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित होगी. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetro.com से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि मेट्रो ने नियमित एग्जीक्यूटिव श्रेणी में रिक्तियों की संख्या 60 निकाली है, वहीं नियमित नॉन एग्जीक्यूटिव पदों की संख्या 929 निकाली हैं. अनुबंध के आधार पर एक्जीक्यूटिव पदों में 106 रिक्तियां हैं और नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर ये रिक्तियां 398 हैं.
> Indian Railway में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, जानें- नौकरी से जुड़े अपडेट्स
भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एक बार फिर बंपर वैकेंसियां निकाली हैं. अच्छी बात यह है कि10वीं पास उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. दरअसल, ईस्टर्न रेलवे रीजन कोलकाता ने ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. जिसके तहत 2792 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. हालांकि इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभी कुछ दिनों का इंतजार करना होगा. RRB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी, 2020 से शुरू होगी.
आवेदन शुल्क और योग्यता क्या है?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. उम्र की बात करें तो इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 साल तय की गई है. रेलवे के इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल यानी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि SC/ST और महिलाओं को फीस से राहत दी गई है. उनको कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 मार्च से पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अन्य जानकारी यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन के जरिए ली जा सकती है.