पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

0
8

मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल के तहत ग्रामीण सेवकों के पद पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है | इन पदों के लिए कुल 2834 रिक्तियां जारी की गई हैं | निर्धारित योग्यता रखने वालेउम्मीदवार इस पद के लिए आवदेन कर सकते हैं | अधिकतम 40 वर्ष के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन के पात्र होंगे | इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं | 

वेबसाइट: www.appost.in

पद का नाम: ग्रामीण सेवक (GDS)

पद की संख्या: 2834

वेतनमान: इन पदों पर आवेदन करने के लिए चयनित योग्य उम्मीदवारों को 10,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है | 

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में 10वीं पास होना जरूरी है |

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है,जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष रखा गया है |आयु सीमा की गणना 8 जून 2020 के आधार पर किया जाएगा | 

आवेदन शुल्क: ग्रामीण सेवक के पद पर आवदेन करने के लिए सामान्य /ओबीसी /ईडब्ल्यूएस /पुरुष उम्मीदवार को शुल्क के तौर पर 100 रुपये जमा करने होंगे | वहीं, एससी /एसटी /महिला वर्ग के लिए कोई शुल्क जमा किए जाने का प्रावधान नहीं है | आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी हेड पोस्ट ऑफिस या क्रेडिट /डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से किया जा सकता है |

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 14 जुलाई 2020

आवेदन प्रक्रिया: जारी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी किए गए हैं |  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें | ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उम्मीदवार उसका एक प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए अपने पास रख लें |