इस राज्य के वन विभाग में निकली बंपर भर्तियां,10वीं पास भी कर सकते है अप्लाई

0
6

राजस्थान वन विभाग में निकली बंपर भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट कल है. राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर किसी वजह से आप अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई न कर पाएं हो तो तुरंत आवेदन कर दें. कल यानी 29 मार्च फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2399 पदों को भरा जाएगा.

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर (RSMSSB पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है – rsmssb.rajasthan.gov.इन आरएसएमएसएसबी के इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं और बारहवीं पास किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए दसवीं पास और फॉरेस्टर पदों के लिए बारहवीं पास कैंडिडेट आवेदन के योग्य हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है. जबकि फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 साल और फॉरेस्टर पद के लिए 40 साल तय की गई है