Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, 17 मई से पहले करें आवेदन

0
16

Bank Of Baroda Recruitment 2023: हमारे देश में ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद होती है बैंक की नौकरी करना. इसके लिए वे काफी मेहनत भी करते हैं. अगर आप भी बैंक की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुल 677 पदों पर वैकेंसी निकाली है. यहां स्पेशलिस्ट ऑफिसर, आईटी ऑफिसर और विभिन्न रिक्त पदों के लिए योग्य कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए हैं.

आवेदन करने की आखिरी तारीख
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुछ पदों के लिए आवेदन करने की आखिती कारीख 11 मई निर्धारित की है, जबकि स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए कैंडिडेट्स 17 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने के लिए 27 अप्रैल तक का समय दिया गया था, जिसे बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है.

आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए बैंक की ओर से आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है. इन पदों के लिए 26 साल से कम और 42 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल
बैंक ऑफ बड़ोदा कई तरह के पदों पर भर्तियां कर रहा है. कॉर्पोरेट और इंस्टीट्यूशन क्रेडिट विभागों के लिए नियमित आधार पर स्पेशलिस्ट ऑफिसरों के कुल 157 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. MSME वर्टिकल में नियमित आधार पर विभिन्न पदों के लिए ह्यूमन रिसोर्ट के कुल 12 पद खाली हैं.

वाइस प्रेसिडेंट- बीयू प्रॉफिटेबिलिटी एंड एक्सपेंस मैनेजमेंट फाइनेंस फंक्शन में 8 पद भरे जाने हैं.

फाइनेंशियल वर्क के लिए नियमित आधार पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 4 पदों पर भर्ती होनी है.

एमएसएमई डिपार्टमेंट में अनुबंध के आधार पर फिक्स्ड टर्म इंगेजमेंट पर कुल 87 रिक्तियों को भरा जाना है.

अनुबंध के आधार पर फिक्स्ड टर्म एंगेजमेंट पर नकद प्रबंधन में 53 पद खाली हैं.

रिसीवेबल्स मैनेजमेंट में कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर फिक्स्ड टर्म इंगेजमेंट के 145 पद भरे जाएंगे.

रिसीवेबल्स मैनेजमेंट वर्टिकल में ब्रांच रिसीवेबल्स मैनेजर के 159 पदों पर भर्ती की जाएगी.

आईटी ऑफिसर्स/प्रोफेशनल के 52 पद खाली हैं.