Site icon News Today Chhattisgarh

मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी! कहीं ‘बाय वन गेट वन फ्री’, तो कहीं शराब पर 35 प्रतिशत तक की मिल रही छूट, दुकानों पर उमड़ी भीड़

नई दिल्ली| राजधानी दिल्ली में शराब की खरीद पर ऑफर चल रहा है। इसके चलते शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी लाइन दिख रही है। देश की राजधानी के कई शराब दुकानों में शराब पर 35 फीसदी तक की छूट मिल रही है। दरअसल, दिल्ली के शराब की दुकानों को मार्च अंत तक अपना स्टॉक खत्म करना है। नए वित्त वर्ष में लाइसेंस का नवीनीकरण होगा। लाइसेंस के नवीनीकरण को लेकर दुकानदार आकर्षक ऑफर देकर स्टॉक खत्म कर रहे हैं। यही वजह है कि कई जगहों पर शराब के दाम पर 35 फीसदी तक की छूट मिल रही है।

आपको बता दें कि नवंबर 2021 में दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू हुई थी। नई आबकारी नीति के तहत सरकार ने अधिकतम खुदरा कीमत तय की है, लेकिन वेंडर्स के पास कॉम्पिटिटीव प्राइसिंग की अनुमति है।

यानी शराब के ठेकेदार सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब नहीं बेच सकते हैं, लेकिन कम में बिक्री कर सकते हैं। यह दुकानदार पर निर्भर करता है कि वह किस दाम पर बेचे और क्या ऑफर दे। यही वजह है कि दिल्ली में सभी शराब की दुकानों पर छूट नहीं मिल रही है।

जिन दुकानों पर शराब पर छूट मिल रही है लोग वहीं जाकर शराब खरीद रहे हैं।जानकारी के मुताबिक एक बोतल पर दूसरी बोतल फ्री और एक पेटी पर दूसरी शराब की पेटी फ्री का ऑफर कई दिनों से दिल्ली में चल रहा है। बताया जा रहा हैं की यह ऑफर मार्च अंत तक चलने वाला है।

Exit mobile version