Site icon News Today Chhattisgarh

बिहार में बंपर सरकारी नौकरी, जानें क्या है भर्ती की योग्यता और सैलरी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 553 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. BPSC ने यह भर्ती असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) के रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली है. इस वैकेंसी के लिए अब 19 मार्च तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के बाद 23 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च तय की गई है.

बता दें कि इससे पहले इस वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी थी. सहायक अभियोजन पदाधिकारी (APO) के पद पर निकली वैकेंसी के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल 9 के तहत सैलरी मिलेगी.

इसके लिए आवेदन कर रहे युवाओं का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

इस वैकेंसी के तहत सामान्य पुरुष के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष रखी गई है. वहीं, 18 से 42 वर्ष के बीच की सामान्य महिलाएं/बीसी/ओबीसी (पुरुष/महिला) आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा एससी/एससी (पुरुष/महिला) के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है.

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन्स की लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू के आधार पर होगा.

नया नोटिफिकेशन लिंकक्लिक करें
वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारीक्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिएक्लिक करें

प्रीलिम्स की परीक्षा में 250 अंकों की परीक्षा होगी. प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठना होगा. इसमें 900 अंकों की परीक्षा होगी. मुख्य परीक्षा को क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा.

Exit mobile version