नई दिल्ली:- एप्पल के iPhone SE में 625 निट्स मैक्स ब्राइटनेस के साथ 4.7-इंच का HD LCD रेटिना डिस्प्ले। थर्ड जेनरेशन स्मार्टफोन जो के न्यूरल इंजन के साथ A13 बायोनिक चिप पर काम करता है। 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी तीन स्टोरेज वेरिएंट है। फोन में आगे की तरफ टच आईडी भी मिलती है, जो नए मॉडल्स में नहीं दी जाती। पीछे आपको सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इन सुविधाओं से लैस स्मार्टफोन अब आपकी जेब पर बिना ज्यादा भार दिए आपके पास हो सकता है।

एप्पल के किफायती हैंडसेट iPhone SE पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। सभी ऑफर्स मिलाने के बाद आप इस स्मार्टफोन को 15 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं। यह ऑफर आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। फ्लिपकार्ट इस फोन पर छूट के अलावा, एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

फ्लिपकार्ड पर एप्पल आईफोन एसई डिवाइस को 24 फीसदी डिस्काउंट तक डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है। यह कीमत फोन के 64 जीबी वेरिएंट की है। फोन के साथ 6 महीने की Gaana Plus मेंबरशिप मुफ्त मिल रही है। इसके अलावा, आप पुराना फोन एक्सचेंज करके 15,850 रुपये तक और कम करा सकते हैं। इस तरह यह डिवाइस को 15 हजार से भी कम में मिल सकता है। इसी तरह के ऑफर फोन के 128 जीबी और 256 जीबी मॉडल पर भी हैं।
