सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में खड़ी हुई बुलेटप्रूफ दीवार, सुरक्षा के चलते बालकनी कवर, अब कैसे होगा ईद पर भाई का दीदार?

0
52

मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के लिे साल 2024 काफी बुरा बीता है. कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली तो ऐसे प्रयास भी किए गए. उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की भी हत्या हो गई. इन सब हालातों के बीच सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब एक्टर के घर पर भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. ईद से पहले ये सब बदलाव हो रहे हैं. जिस बालकनी में हर साल ईद पर व अपने जन्मदिन पर आकर सलमान खान अपने फैंस का दीदार करते आए हैं, वहां का नजारा अब बदल गया है. सिक्योरिटी के चलते एक्टर के घर में कई बड़े बदलाव हुए हैं. उनकी बालकनी को कवर कर दिया गया है और वो भी बुलेटफ्रूफ शीशों से.

सिकंदर एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बालकनी एरिया में रेनोवेशन का काम चल रहा है. अब एक दिन बाद उनकी बालकनी में बड़े बड़े शीशे वाली खिड़कियां लगा दी गई है. इन खिड़कियों की खासियत ये है कि ये बुलेटफ्रूफ है. ताकी गोली पार न जा सके. अब इस साल की ईद पर यहीं से एक्टर अपने फैंस से मिलेंगे. धमकियों के चलते ही सलमान खान के घर में भी बदलाव हुए हैं. हमेशा एक्टर के घर के बाहर भारी सुरक्षा रहती है. अंजान लोगों के आने जाने पर पाबंदी है. फिलहाल सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है.

कुछ दिन पहले ही सलमान खान के पिता और दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने साल 2024 में हुई गैलेक्सी अपार्टमेंट की फायरिंग घटना पर रिएक्ट किया था. तब उन्होंने बताया था कि पुलिस ने एक्टर व परिवरा को एहतियात बरतने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि वह बालकनी में भी न आए.

मालूम हो, करीब 8 महीने पहले सलमान खान के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई थी. कई राउंड में एक्टर के घर के बाहर गोलीबारी की गई थी. इस केस में पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी की थी. इस पूरे घटनाक्रम का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जाता रहा है.