Site icon News Today Chhattisgarh

‘बोली के बदले गोली’ शाहीन बाग़ में हवाई फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार, निकला ‘मायावती दीदी ‘ का फैन, यूपी चुनाव में किया था प्रचार

दिल्ली वेब डेस्क / शुक्रवार शाम शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक युवक ने देशी पिस्तौल से हवाई फायर कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक ने दो हवाई फायर किए थे। पुलिस ने क्राइम शीन से गोली के दो खोखे बरामद किए गए हैं। चूंकि वहां पर पुलिस का बैरीकेट लगा था, इसलिए आरोपी को तुरंत गिरफ्त में ले लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी ने अपना नाम कपिल बैंसला बताया है। वह नोएडा के निकटवर्ती दल्लूपुरा इलाके का रहने वाला है।

शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन के निकट गोली चलाने वाला युवक कपिल बैंसला कथित तौर पर बसपा सुप्रीमो ‘बहनजी’ का फैन रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार आरोपी कपिल ने अपने फेसबुक पेज पर यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कई पोस्ट डाली थी। कपिल बैंसला ने 15 जनवरी 2017 को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी। इसमें सीपी सिंह नाम के व्यक्ति को टैग किया गया था। उसके नीचे लिखा था…मायावती के इस महादांव की पूरी कहानी, जिससे सपा, कांग्रेस व भाजपा की नींद उड़ा दी। ये सभी पोस्ट बसपा सुप्रीमो मायावती और उनकी पार्टी के समर्थन में थी। अधिकांश पोस्ट जनवरी और फरवरी- 2017 के दौरान डाली गई थी। जून 2017 में कपिल का फेसबुक अकाउंट बंद हो गया।

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी वह युवक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाता रहा। जब युवक से यह पूछा गया कि उसने गोली क्यों चलाई है तो उसका कहना था कि हमारे देश में ये क्या हो रहा है। इतने दिन से सड़क बंद है, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा। उस युवक ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताते हुए कहा, हमारा देश हिंदू राष्ट्रवादी क्षेत्र है। दूसरी ओर इस घटना के बाद खुफिया एजेंसी भी सतर्क हो गई। एजेंसी ने अपने स्तर पर आरोपी युवक के बारे में पता लगाया  

Exit mobile version