मामूली विवाद में चली गोली, तीन लोग घायल, एक की स्थिति गंभीर, राजनांदगांव की घटना 

0
24

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / शहर के चौखड़िया पारा में मामूली विवाद के चलते तीन युवकों ने दो राउंड फायर कर 3 लोगों को घायल कर दिया है घटना में दो युवकों को गोली लगी है जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है वहीं एक की आंख पर गंभीर चोट आई है तीनों ही घायल युवकों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शहर के चौखड़िया पारा निवासी बसंत सिन्हा रोहित सिन्हा और गणेश सिन्हा ने मामूली विवाद के चलते वार्ड में ही रहने वाले विजय साहू और लल्लू पांडे पर अचानक गोली चला दी पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बसंत सिन्हा के घर की खिड़की के कांच तोड़ने को लेकर के यह विवाद हुआ है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है बताया जा रहा है कि विजय साहू लल्लू पांडे और केशव साहू चौखड़िया पारा चौक पर खड़े बातचीत कर रहे थे इस दौरान बसंत सिन्हा और गणेश सिन्हा ने अचानक आकर पहले एक राउंड हवाई फायरिंग की और फिर दो लोगों पर दो गोलियां दाग दी वही बीच बचाव में आए केशव साहू के आंख पर गंभीर वार किया घटना को अंजाम दिया घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है जहां विजय साहू और लल्लू पांडे के सीने पर गोली लगी है इनमें विजय साहू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है गोली मारने वाला तीन लोग को देर रात पुलिस ने धर दबोचा , वही घायलों को भी रायपुर रिफर किया गया है