Umesh Pal Murder Case: हत्यारोपियों के घर चलेगा बुलडोजर, अतीक का फरार बेटा कर सकता है सरेंडर

0
12

प्रयागराज.Umesh Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर संदीप निषाद की हत्या के मामले में बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण बुलडोजर की कार्रवाई करेगा. हत्याकांड के आरोपियों पर आज बाबा का बुलडोजर चलेगा. मिल रही जानकारी के मुताबिक धूमनगंज थाना क्षेत्र में आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर की कार्रवाई होगी. आरोपी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद इसी संपत्ति में छिपे हुए थे. उधर यह भी जानकारी मिल रही है कि अतीक अहमद का फरार बेटा सरेंडर की फिराक में है. वह कौशांबी कोर्ट में आज सरेंडर कर सकता है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के दस्ते के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से कार्रवाई शुरू होगी. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड का आज छठवां दिन है. इस मामले में अभी तक एक आरोपी अरबाज एनकाउंटर में ढेर हो चुका है, जबकि दूसरे आरोपी सदाकत खान को पुलिस ने अरेस्ट किया है, जिसे कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.

सरेंडर की फिराक में अतीक का बेटा असद
गौरतलब है कि पुलिस की 10 टीमें लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही हैं. अतीक अहमद का बेटा असद कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में है. पिछले 2 दिनों से जिला कोर्ट इलाहाबाद में वकीलों की हड़ताल के चलते यहां सरेंडर नहीं कर सका. असद के कौशांबी या प्रयागराज जिला कोर्ट में भी सरेंडर करने की चर्चा. पुलिस एनकाउंटर के डर से अतीक का बेटा असद सरेंडर करना चाहता है. लेकिन कोर्ट के आस-पास पुलिस और एसटीएफ की सतर्कता देख सरेंडर की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. बता दें कि शूटआउट में अतीक का बेटा असद भी शामिल था.