राजगढ़। राजस्थान के राजगढ़ में 300 साल पुराने एक शिव मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया. कांग्रेस सरकार का दवा है की विकास कार्यो के मद्देनजर इसे ढहाया गया है. उसका यह भी कहना है की मंदिर की ईमारत तार- तार हो गई थी उधर मंदिर तोड़ने जाने को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. पार्टी ने एक बयान जारीकर कहा है कि कांग्रेस खोक सम्प्रदाय पार्टी है उसने एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए हिन्दू मंदिर को जमीं दामोच कर दिया. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष श्री मालवी ने कहा कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल दिल्ली स्थति जहगीरपूरी जा रहे है लेकिन राजगढ़ में ढाये गए हिन्दू आस्था केंद्र पर कोई भी विपक्षी दल अपना मुह नई खोल रहा है. अब इस मामले को लेकर राजनीती तेज हो गई है.
उधर कांग्रेस विधायक का वीडियो सामने आया है जिसमें जौहरी लाल मीणा ये कहते नज़र आ रहे हैं कि कांग्रेस का बोर्ड होता तो बुलडोजर नहीं चलता। अब बबूल का पेड़ बोया है तो आम कहां से आएगा। आप 34 पार्षदों को मेरे घर लेकर आओ कार्रवाई रुक जाएगी। विधायक के इसी बयान को लोग मंदिर तोड़ने से जोड़ रहे हैं। दरअसल, राजगढ़ में फिलहाल BJP का बोर्ड है। इस मामले में हिन्दू संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी हिंसा के बाद बुलडोजर चलाने के मामले ने तूल पकड़ा और कोर्ट की कार्रवाई के बाद बुलडोजर की कार्रवाई को बाद में रोका गया। यहां एक पक्ष यह कहता नजर आया है कि उन्हीं के समुदाय विशेष के अतिक्रमण को हटाया गया है, जबकि दूसरे पक्ष के अतिक्रमणों को भी हटाया गया। इस मामले में ओवैसी ने बुलडोजर की कार्रवाई को एकतरफा कार्रवाई बताया था।