मस्जिद में बम बनाने की ट्रेनिंग के दौरान हुआ जोरदार ब्लास्ट, ट्रेनर समेत 30 तालिबानी आतंकी ढेर

0
8

काबुल /  कहते हैं, बुरे काम का बुरा नतीजा। कुछ ऐसा ही हुआ अफगानिस्‍तान में तालिबान आतंकवादियों के साथ। अफगानिस्तान की एक मस्जिद बम बनाने की ट्रेनिंग लेते समय हुए विस्फोट | इसी दौरान हुए धमाके में तालिबान के 30 आतंकवादी लड़कों की मौत हो गई। अफगान नेशनल ऑर्मी की 209वीं शाहीन कोर ने इस घटना के बारे में एक फेसबुक पोस्ट जारी किया है। इस पोस्ट में कोर ने कहा है कि शनिवर सुबह हुए विस्फोट में तालिबान के कम से कम 30 लड़ाके मारे गए। पोस्ट में कहा है कि मारे जाने वालों में छह विदेशी लड़ाके और बम बनाने के एक्सपर्ट शामिल थे। ये विदेशी आतंकी बारुदी सुरंग बनाने के विशेषज्ञ थे और शनिवार को ये 26 अन्‍य आतंकियों को बम बनाने का लाइव प्रशिक्षण दे रहे थे।

मस्जिद में विस्फोट की यह घटना बाल्ख प्रांत के दौलताबाद जिले में कुलताक गांव में हुई। उन्होंने अपना अड्डा बनाया हुआ था। तभी बम बनाने में हुई गड़बड़ी के कारण वहाँ विस्फोट हो गया। बयान में कहा गया है कि विस्फोट में शवों के भारी क्षति पहुंचने की वजह से मारे गए विदेशी नागरिकों की पहचान नहीं हो पाई। खामा प्रेस न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ये लड़ाके मस्जिद में बम एवं आईईडी बनाने का प्रशिक्षण ले रहे थे। वहीं अफगानिस्तान में हुए एक अन्य विस्फोट में दो बच्चों की जान गई। 

ये भी पढ़े : यौन शोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बाबू की बिगड़ी तबियत, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती

सुरक्षाबलों ने बताया कि तालिबान ने कुंदुज प्रांत के कोतार ब्लाक गांव में आईईडी लगाया था। इस विस्फोट में युवाओं की मौत हुई। हाल के समय में तालिबान ने अफगानिस्तान में अपने हमलों में तेजी लाई है। यह हमले काबुल सरकार के साथ शांति बातचीत रुकने के बाद हो रहे हैं। इस बीच नाटो के महासचिव जेन्स स्टॉलटेनबर्ग ने सोमवार को कहा कि ‘जब तक सही समय नहीं आएगा’ तब तक गठबंधन की सेना अफगानिस्तान से वापस नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, ‘तालिबान को हिंसा में कमी लाते हुए सही दिशा में वार्ता करनी चाहिए। साथ ही उसे आतंकवादी समूहों को सहयोग न करने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करना चाहिए।’