Buffalo Viral Video: खूंखार शेरों के आगे भैंसे ने दिखाई ऐसी जांबाजी, वीडियो देख कहेंगे-हिम्मत हो तो ऐसी!

0
33

Buffalo Lion Fight Viral Video: सोशल मीडिया पर किसी वीडियो का वायरल होना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. यूजर्स 24 घंटे इंटरनेट का डाटा ऑनलाइन रहकर खत्म करते रहते हैं, उनका मन किस तरह के वीडियो पर आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक भैंसे का वीडियो वायरल हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर भैंसे में ऐसा खास क्या है? जो लोग इसे इतना पसंद कर रहे हैं, तो बता दें कि जब 3 शेरों ने इस भैंसे पर एक साथ झपट्टा मारा… तब जान बचाने के लिए इसने एक शेर को जमीन पर दे मारा.

क्या है वारयल वीडियो में?
अगर आप से सवाल किया जाए कि जंगल का राजा किसे कहते हैं तो यकीनन आपका जवाब शेर होगा, क्योंकि उसकी बेजोड़ ताकत के आगे बाकी सभी जानवर फीके पड़ जाते हैं लेकिन जब एक भैंसे पर इन तीन शेरों ने मिलकर झपट्टा मारा, तब ये उसका बाल भी बांका नहीं कर पाए. एक तालाब के पास भैंसे को 3 बब्बर शेरों ने घेर लिया. जान बचाने के लिए भैंसा गुर्राया तभी अचानक से दो शेर पीछे हो लिए. इसके बावजूद एक शेर मोर्चे पर डटा रहा. भैंसे पर पकड़ मजबूत करने के लिए उसने पहले उसकी पूंछ को निशाना बनाया. इसके बाद भी भैंसा थोड़ा-सा भी नहीं डरा. वो शेर से अपनी पूंछ को छुड़ाने में लग जाता है. इसके बाद गुस्साए भैंसे ने शेर पर हमला बोल दिया. सबसे पहले भैंसा मुड़ता है और शेर उठा-उठाकर जमीन पर पटकने लगता है.

ऐसा रहा यूजर्स का रिएक्शन
शेर और भैंसे की ये लड़ाई काफी देर तक चली लेकिन अंत शेर ने हार मान ली. इसके बाद वो भैंसे से हार मान कर पीछे हो लेता है. इस वीडियो पर अब तक करीब 32 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा कि ‘हिम्मत ए मर्दा मदद ए खुदा’.