Budhwar Ke Upay: धन प्राप्ति का यह टोटका है बड़े काम का, इंटरव्यू क्लियर करने के लिए करें बुधवार के उपाय

0
36

Budhwar Ke Upay: सप्ताह के हर एक दिन का बहुत महत्व है. इसी तरह बुधवार का दिन अति शुभ माना गया है. यह दिन भगवान गणेश को अर्पित है यानी इस दिन गणपति जी की पूजा करना शुभ फलदायी होता है. काम में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. बुधवार के दिन अगर कुछ विशेष उपायों को करें तो गणेश जी की कृपा पाई जा सकती है साथ ही बड़ी से बड़ी परेशानियों से पार पाया जा सकता है.

करियर में कामयाबी के लिए उपाय
अगर करियर में खूब कामयाबी पानी है तो उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में कटहल के पेड़ को प्रणाम करें व कामयाबी प्राप्ति की प्रार्थना करें. कटहल के फल को गणेश जी के मंदिर में जाकर दान करें.

धन प्राप्ति का उपाय
अगर अचानक धन चाहिए तो बुधबार के दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करें और इस दिन से 7 दिनों तक तांबे का दान करें.

परिवार का साथ पाने के लिए उपाय
राजनीति में कदम रखने वालों को घर से सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है तो चींटियों को शक्कर का भोग कराएं. आटा डालें. लाल चीटियों को बुधवार के दिन भोग कराने परिवार हमेशा साथ देता है.

प्रोफेशनल जिदंगी में कामयाबी
प्रोफेशनल जिदंगी में कामयाबी पाना है या इंटरव्यू को पास करना है, परीक्षा में सफलता हासिल करनी है तो बुधवार को कच्चे सूत में 7 गांठ लगा दें और “जय गणेश, काटो क्लेश” मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से भगवान गणेशजी को धागा अर्पित करें और दूसरे दिन धागा उठाकर अपने पर्स में रख दें.

गुस्से पर काबू पाने का उपाय
जल्द गुस्सा आने की दिक्कत आपका काम खराब कर रही है तो आपको बुधवार का उपाय करना चाहिए. बुधवार को सुबह के समय गणेश जी के पैरों में सफेद रंग के फूल चढ़ाएं. मन शांत होगा और गुस्से को काबू में कर पाएंगे.

पढ़ाई की दिक्कतें दूर होंगे
पढ़ाई में आ रही दिक्कते दूर नहीं हो पा रही है, एडमिशन लेने में परेशानी आ रही है तो आपको जरूर बुधवार के उपाय करने चाहिए. इसके लिए एक कच्चा नारियल लें और उसके ऊपर एक लाल रंग का कपड़ा लपेटें. मन ही मन भगवान से इच्छापूर्ति की प्रार्थना करें. अब नारियल को भगवान गणेश के चरणों में अर्पित करें.

(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. News Today इसकी पुष्टि नहीं करता है.)