Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन बुद्धि के दाता गणेश जी को समर्पित है. ऐसे में अगर हम गणेश जी को प्रसन्न कर दें तो उनकी कृपा से हम बुद्धि का आशीर्वाद पा सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि बुधवार का दिन बुद्धि और व्यापार के कारक ग्रह बुध के स्वामित्व में होता है. ऐसे में अगर बुध ग्रह को मजबूत कर लें तो व्यापार और बुद्धि को बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में बुधावार के दिन कुछ अचूक उपाय करने चाहिए जिससे लाभ हो सके और जीवन की कई परेशानियों को दूर किया जा सके.
बुधवार के दिन करें ये उपाय
बुधवार को करें गुड़ के भोग का उपाय
बुधवार को गणेश मंदिर में जाकर गणेशजी को गुड़ का भोग अर्पित करें. इस उपाय से भगवान गणेश और माता लक्ष्मी साथ साथ प्रसन्न हो जाएंगी. जिसके बाद घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है.
बुधवार को करें दूर्वा के उपाय
बुधवार के दिन अगर भगवान गणेश की पूजा में गिनकर 21 दूर्वा चढ़ाते हैं तो गणेश जी जल्द प्रसन्न होकर काम में आ रही बाधाओं को दूर करें. बुद्धि का आशीर्वाद देंगे.
बुधवार को करें हरी घास का उपाय
जीवन में आर्थिक उन्नति चाहिए तो बुधवार को गाय माता को हरी घास का भोग कराएं. भगवान की कृपा तो बरसेगी ही आर्थिक तंगी से भी जल्द से जल्द छुटकारा मिलेगा. कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होगा.
बुधवार के दिन मां दुर्गा की पूजा का उपाय
बुधवार के दिन मां दुर्गा की पूजा का उपाय करने से लाभ ही लाभ होगा. बुध दोष से मुक्ति पाना है तो नियमित रूप से 108 बार इस मंत्र का जाप करें, मंत्र है ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’.
बुधवार को करें सिंदूर का उपाय
बुधवार को अगर सिंदूर का उपाय करें तो लाभ ही लाभ होगा. इस दिन श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाएं. सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी.
बुधवार को करें पन्ना रत्न का उपाय
बुधवार के दिन अगर सबसे छोटी उंगली में पन्ना रत्न धारण करें तो कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होगी. हालांकि पन्ना या कोई और रत्न धारण करने से पहले ज्योतिषी से सलाह ले लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS TODAY इसकी पुष्टि नहीं करता है.)