कल से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधान सभा का बजट सत्र, विधायक पूछेंगे ऑनलाइन प्रश्न, विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में भाजपा

0
14

रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार वर्ष 2022-23 का बजट सदन में नौ मार्च को पेश करेगी। वहीँ भाजपा ने कानून व्यवस्था समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार  को घेरने का फैसला किया है।

आपको  बता दें की इस बार राज्य विधानसभा में पहली बार एक शानदार पहल हुई है। जी हां, अब छत्तीसगढ विधानसभा में विधायक ऑनलाइन प्रश्न पूछेंगे। ऐसा कर राज्य के जनप्रतिनिधि करीब 58 पेड़ों को कटने से बचा लेंगे और बिजली की खपत पर भी लगाम लगेगी।