आज से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधान सभा का बजट सत्र, कांग्रेस सरकार को घेरेगी भाजपा!

0
9

रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज यानि सोमवार से शुरू होगा। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार वर्ष 2022-23 का बजट सदन में नौ मार्च को पेश करेगी। वहीँ विपक्षी दल भाजपा ने ‘‘बिगड़ती’’ कानून व्यवस्था समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने का फैसला किया है।

विधानसभा के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण से होगी। इसके बाद उनके अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा| राज्य के वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री बघेल राज्य सरकार का बजट नौ मार्च को पेश करेंगे।

इस बीच, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों खासकर ‘‘बिगड़ती’’ कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए भजपा पूरी तरह तैयार है। सीमित बजट सत्र पर नाखुशी जताते हुए कौशिक ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार इतना छोटा बजट सत्र आयोजित किया जा रहा है, जो संसदीय परंपरा का उल्लंघन है।