BSSC CGL Mains 2023: 2 हजार से ज्यादा पद के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

0
19

BSSC CGL 2023 Mains Registration Begins: बिहार सीजीएल मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन के योग्य हों, वे बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bssc.bihar.gov.in. इस वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में 27 जून तक आवेदन किया जा सकता है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2248 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.

नोट करें जरूरी तारीखें
बीएसएससी सीजीएल मेन्स के लिए आवेदन कल यानी 6 जून से शुरू हुए हैं. इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जून है लेकिन फीस भरने की लास्ट डेट 26 जून 2023 है. तारीखों का विशेष ध्यान रखें.

शुल्क क्या है
आवेदन करने के लिए जनरल, बीसी, ईबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 675 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीएच साथ ही महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 180 रुपये देने होंगे. पेमेंट ऑनलाइन ही करना है. इसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है. बीएसएससी तीसरे ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के माध्यम से कुल 2248 पद पर भर्ती होगी.

एज लिमिट क्या है
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

कैसा होगा पेपर पैटर्न
अगर पेपर पैटर्न की बात करें तो इसके दो भाग होंगे. पहला भाग लैंग्वेज पेपर का होगा जिसमें 400 अंक के 100 प्रश्न आएंगे. वहीं पेपर टू के लिए एलिजिबल होने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट पेपर वन पास कर ले. पेपर टू में तीन सेक्शन होंगे. हर सेक्शन की ड्यूरेशन दो घंटे पंद्रह मिनट की होगी. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.