रघुनंदन पंडा [Edited By : शशिकांत साहू ]
भिलाई स्टील प्लांट के कोको वन में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है | बताया जा रहा है कि बीएसपी के कोको वन में आग लगी है । आग इतनी तेज है कि रायपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़िया मंगानी पड़ी । फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कवायद में लगी है | हालांकि राहत वाली बात है कि अभी तक किसी भी कर्मचारी के घायल होने की खबर नहीं है । कॉल केमिकल प्लांट में आग मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई । आग की जानकारी लगते ही पूरे प्लांट और प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप मच गया है |
बताया जाता है कि आग इतना भयानक थी कि बुझाने में फायर ब्रिगेड की 8 से 10 गाड़ियां आग में काबू पाने में नाकामयाब रही । जिससे दुर्ग-भिलाई के अलावा रायपुर से भी फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाया गया । फिलहाल आग पर काबू पाने की जा रही कोशिश, संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं । हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आग लगने की वजह क्या है । आग की वजह से बीएसपी को लाखों का नुकसान हुआ है । अब तक इस आगजनी में लाखों का माल जलकर खाक चुका है । आग की जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आग को नियंत्रित करने के लिए दुर्ग जिले के कलेक्टर को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिये हैं |