Site icon News Today Chhattisgarh

250 रुपये से भी कम में BSNL का धांसू रिचार्ज प्लान, 45 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाने के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक के बाद एक नया धमाका कर रही है. जुलाई महीने के बाद से कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट में कई शानदार प्लान पेश किए हैं. इसी बीच BSNL ने अपने पोर्टफोलियो में एक महीने से ज्यादा दिन वाला शानदार प्लान पेश किया है.

जियो, एयरटेल और वीआई जहां अपने छोटे रिचार्ज प्लान्स में ग्राहकों को सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी देते हैं. वहीं, BSNL 250 रुपये से कम कीमत में 40 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है. अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो ये रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट ऑफर हो सकता है. आइए, कंपनी के इस रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं.

BSNL की तरफ से हाल ही में ग्राहकों के लिए 249 रुपये के एक बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया गया है. इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को सस्ता ऑफर दे रही है. BSNL के इस प्लान में ग्राहकों को 45 दिन के लिए किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. फ्री कॉलिंग के साथ ही आपको रोजाना 100 फ्री SMS भी मिलते हैं.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को इस प्लान के तहत हर दिन 2 जीबी डेटा उपलब्ध कराती है. यानी इस रिचार्ज प्लान के जरिए आप दिन भर का एंटरटेनमेंट कर सकते हैं. वैसे तो इस प्लान में भरपूर अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है लेकिन 2GB डेटा की लिमिट क्रॉस होने के बाद आपको 40Kbps की स्पीड मिलेगी.

BSNL यूजर्स के लिए BSNL 5G का इंतजार अब खत्म होने वाला है. BSNL ने 5G नेटवर्क की तैयारी को लेकर अहम कदम उठाए हैं और जल्द ही 5G टॉवर्स का इंस्टॉलेशन शुरू करने की तैयारी है. कंपनी ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी लाने का वादा किया है, जिससे उनकी हाई-स्पीड डेटा की जरूरतें पूरी होंगी.

Exit mobile version