BSNL का Diwali Offer, 365 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 100 रुपये हो गई कम, जानें बेनिफिट्स…

0
78

BSNL Diwali Offer 2024: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया दिवाली ऑफर पेश किया है. इस ऑफर में लोगों को 365 दिनों वाले रिचार्ज प्लान पर पूरे 100 रुपये की छूट दी जा रही है. बता दें कि देश में दिवाली का त्यौहार आ चुका है. ऐसे में ज्यादातर कंपनियां लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स पेश कर रही हैं. वहीं जबसे प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है, तबसे ही बीएसएनएल की ओर लोग काफी आकर्षित हुए हैं.

BSNL का 1999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने 1999 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान पर 100 रुपये का डिस्काउंट पेश किया है. डिस्काउंट के बाद इस रिचार्ज की कीमत 1899 रुपये रह जाती है. अब आपको 1899 रुपये में सारे बेनिफिट्स मिलेंगे जो 1999 रुपये में मिलते थे. वहीं इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है.

इस रचार्ज प्लान में यूजर्स को 600GB डेटा मिल जाता है. इसके अलावा इस प्लान में लोगों को डेली 100 SMS फ्री के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिल जाती है. वहीं इस प्लान की कीमत काफी कम है और यह आपके सिम को एक्टिव रखने के लिए भी काफी शानदार माना जाता है.

Airtel का 1999 रुपये वाला प्लान
वहीं दूसरी तरफ Airtel के 1999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिनों की है. लेकिन इस प्लान में यूजर्स को 24 जीबी डेटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है. वहीं इस प्लान में यूजर्स को अपोलो 24/7, विंक म्यूजिक, स्पैम प्रोटेक्शन और एक्स्ट्रीम प्ले जैसे बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं.

ऐसे में BSNL का 1899 रुपये वाला प्लान बाकी कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ता माना जाता है. बीएसएनएल देश में काफी तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है. माना जा रहा है कि 2025 के अंत तक कंपनी देशभर में 5G सर्विस की भी शुरूआत कर सकती है.