Site icon News Today Chhattisgarh

BSF में 10वीं पास से लेकर स्नातकों के लिए नौकरी के मौके, आवेदन प्रक्रिया शुरू

BSF सीमा सुरक्षा बल में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि ये भर्तियां ग्रुप B और ग्रुप C के विभिन्न पदों के लिए हो रही हैं। उम्मीदवार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2020 है। यानी उम्मीदवार के पास आवेदन करने के लिए कुल 29 दिन बकी हैं।  पदों पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को संबंधित लिंक खबर में आगे की स्लाइड्स में दिया जा रहा है। इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।

पदों का विवरण – 

एसआई (मास्टर) – 05 पद

एसआई (इंजन ड्राइवर) – 09 पद

एसआई (वर्कशॉप) – 03 पद

एचसी (मास्टर) – 56 पद

एचसी (इंजन ड्राइवर) – 68 पद

मकेनिक (डीजल पेट्रोल इंजन) – 07 पद

इलेक्ट्रीशियन – 02 पद

एसी टेक्नीशियन –  02 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स – 01 पद

मशीनिस्ट – 01 पद

कारपेंटर – 01 पद

प्लंबर – 02 पद

सीटी (क्रू) – 160 पद

शैक्षणिक योग्यता – 
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। 
आयु सीमा (15.03.2020) –
उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। 
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि –  15 फरवरी, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 मार्च, 2020

आवेदन कैसे करें – 
इच्छुक उम्मीदवार गोवा BSF की आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क – 

SI पदों के लिए – 200 रुपये

HC / CT पदों के लिए – 100 रुपये

SC / ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क तय नहीं है। 

चयन प्रक्रिया – 
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगा।
नौकरी का स्थान – ऑल इंडिया

Exit mobile version