Site icon News Today Chhattisgarh

BSF को मिली बड़ी कामयाबी, तस्कर के घर पर छापेमार कार्रवाई कर जब्त किए करोड़ों रुपए……

अमृतसर।BSF Raid Operation: अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ में BSF के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जहां एक तस्कर के घर पर छापा मारकर 2 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। बताया गया कि BSF को मिली जानकारी के बाद पंजाब पुलिस की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ में यह तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

वहीं बीएसएफ अधिकारियों द्वारा जारी सूचना के अनुसार सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक संदिग्ध तस्कर के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान संदिग्ध के घर से करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। बताया गया कि आगे की करेंसी की गिनती और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

बता दें कि इसके पहले भी इन आरोपियों इस तरह के कई वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की गई थी। जहां बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव रोड़ा वाला खुर्द और रतन खुर्द में सुबह के समय 2 ड्रोन जब्त किए हैं, जिनके साथ एक-एक पैकेट हेरोइन बरामद की गई है। इस दौरान जब्त की गई हेरोइन की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए के करीब था।

Exit mobile version