जीजा ने आपदा को अवसर में बदला , साली को लेकर हुआ फरार ,लॉकडाउन के दौरान ससुराल में लड़े नयन मटक्का , हैरत में परिजन और पुलिस

0
23

विदिशा / लॉकडाउन के दौरान जो जहां फंसा उसे लंबे दिनों तक वहां डेरा डालकर रहना पड़ा | इस दौरान जीजा जी अपने ससुराल में रम गए | लंबे दिनों तक उन्होंने भी दमादी का जमकर लुफ्त उठाया | इस बीच अपनी साली के साथ उनकी आंखे दो चार हो गई | प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि मौका मिलते ही जीजा-साली दोनों घर से फरार हो गए |  परिजनों ने अपने स्तर पर दोनों की खूब खोजबीन की | जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो लड़की के परिजनों ने जीजा साली की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई | जांच में जुटी पुलिस उस समय हैरत में पड़ गई जब यह तथ्य सामने आया कि जीजा ने आपदा को अवसर में बदला है | फ़िलहाल मामला दर्ज कर पुलिस ने उनके मोबाइल नंबरों के जरिये उनके अलग अलग ठिकानों में दबिश दी | 

 मामला मध्यप्रदेश के विदिशा जिले का है | यहां लॉकडाउन  के दौरान कामकाज ठप्प पड़ने के कारण दामाद 2 महीने तक घर जमाई बनकर अपने ससुराल में ही रह गया | जिसके बाद उसका प्रेम प्रसंग अपनी साली के संग शुरू हो गया जोकि 17 साल की थी | ऐसे में दोनों की लगातार बढ़ रही नजदीकियां पत्नी और सास की नजरों में आ गई है | हालांकि दामाद ने उनसे झूठ कहा कि वह उसकी छोटी बहन के जैसी है | लेकिन यही दामाद 7 दिन पहले अपनी साली को लेकर भाग गया |  

पुलिस को इस मामले की जानकारी जैसे ही हुई पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और दामाद और साली को पकड़ लिया | इसके बाद साली ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा | दामाद का नाम बृजेश है |  वह अपनी साली को लेकर भोपाल भाग गया था, जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया |