बिहार के नालंदा में होली से पहले शराब तस्करों की धरपकड़ तेज हो गई है. इसी क्रम में मानपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार जीजा-साले को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बुधवार (12 मार्च, 2025) की देर शाम अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों शराब की डिलीवरी करने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान अस्थावां थाना इलाके के चकपर गांव निवासी सूरज कुमार (जीजा) और हरगावां गांव निवासी दशरथ कुमार (साला) के रूप में हुई है.
मानपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यह सफलता हाथ लगी है. होली के अवसर पर गांवों में शराब की मांग बढ़ जाती है जिसे पूरा करने के लिए शराब तस्कर सक्रिय हो जाते हैं. गिरफ्तार किए गए सूरज कुमार और दशरथ कुमार होली के मौके पर शराब की भारी डिलीवरी करने की फिराक में थे. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इलाके में कई लोगों ने शराब का ऑर्डर दे रखा था जिसे ये दोनों बाइक से पहुंचाने जा रहे थे.
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन इसके बावजूद शराब तस्कर चोरी-छुपे सप्लाई करने से बाज नहीं आ रहे. हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई और माफिया की पहचान करती रहती है. मानपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि त्योहार पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अवैध शराब के कारोबारियों को पकड़कर जेल भेजा जा सके.
पुलिस ने जीजा और साले को दो दर्जन से अधिक विदेशी शराब के साथ पकड़ा है. गिरफ्तारी के बाद से इलाके में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि अब जीजा और साले की होली जेल में ही मनेगी.