रायपुर। रायपुर के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक MMI अस्पताल की बागडोर फाउंडर मेंबर्स के हाथों में आने के बाद कई बड़े घोटाले और आपत्तिजनक मामले सामने आ रहे है | इनकी निष्पक्ष जाँच के लिए नई कार्यकारिणी ने मामला पुलिस और आयकर विभाग को देने के फैसला किया है | 420सी के एक मामले की शिकायत भी पुलिस से की गई है | इस मामले का खुलासा उस वक़्त हुआ जब आर्थिक अनियमिता के कुछ दस्तावेज फाउंडर मेंबर्स के हाथ लगे | उन्होंने मामले की प्राथमिक पड़ताल करने के बाद मय दस्तावेजों के प्रमाणों के साथ शिकायत पुलिस को भेजी गई है | यह शिकायत पूर्व प्रबंधन के मुख्य कर्ताधर्ता राम अवतार अग्रवाल और उनके बेटे गौरव अग्रवाल के खिलाफ की गई है | बताया जाता है कि MMI अस्पताल के लिए खरीदी गई जमीन के लिए गौरव अग्रवाल को 50 रुपये स्क्वेयर फीट की दलाली दी गई है। शिकायत में कहा गया है कि किसी भी जमीन की खरीदी बिक्री को लेकर मध्यस्थ या दलाल को आमतौर पर एक दो फीसदी दलाली दी जाती है | लेकिन पदाधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 50 फीसदी दलाली देकर सामाजिक संस्थान को जमकर आर्थिक नुकसान पहुँचाया |
न्यूज़ टुडे पर सनसनीखेज खुलासा जल्द, ‘रामू की अभिलाषा’, रायपुर के एक बड़े अस्पताल में सेठों की सेक्स लीला, होली समेत कई उत्सवों में महिला कर्मियों और नर्सिंग छात्राओं का यौन उत्पीड़न, प्रेक्टिकल में नंबर देने के बहाने हवसी सेठों ने घिनौनी हरकतों को कैसे दिया अंजाम, मामले की शिकायत रायपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई, लेकिन एक मीडिया संस्थान के प्रभाव में नहीं हो पाया मामला दर्ज, पीड़ितों की दास्तान लेकर आ रहा है, न्यूज़ टुडे…
चेक के जरिये जारी की गई लाखों की रकम जिस खाते में गई उस कंपनी का ना तो कोई रिकॉर्ड है ना पेन नंबर और ना ऑफिस का पता |शिकायतकर्ता मेहन्द्र धाड़ीवाल के मुताबिक AV ग्रुप नाम की यह कंपनी किसकी है, और क्या इसे ब्लैक मनी खपाने के लिए बनाया गया था | इसे लेकर पुलिस के अलावा आयकर विभाग को भी इसकी शिकायत की जा रही है |
महेंद्र धाड़ीवाल के मुताबिक MMI अस्पताल निर्माण के दौरान विभिन्न भवनों के निर्माण में जमीन खरीदी से लेकर निर्माण का ठेका गैर क़ानूनी रूप से बाप – बेटे ने हतिया लिया था | उनके मुताबिक पूर्व कार्यकारिणी ने एक प्रभावशील पदाधिकारी के दबाव में तमाम गैर क़ानूनी गतिविधियों को मंजूरी दी थी | करोड़ों रुपये के कार्यों में जमकर धांधली हुई और टैक्स चोरी का मामला भी संज्ञान में आया है |
महेंद्र धाड़ीवाल के मुताबिक क़ानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूरा मामला पुलिस को सौंपा जा रहा है, ताकि जनहित के कार्यों के लिए जमा पूंजी हड़पने वालों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जा सके | उन्होंने कहा कि MMI अस्पताल को NH नामक संस्था को सौंपे जाने को लेकर भी कई आपत्तिजनक करार सामने आये है | इसका सीधा आर्थिक फायदा कुछ लोगों की तिजोरी में जा रहा था | इस दिशा में भी ठोस कदम उठाये जाने की जानकारी उन्होंने दी है |