बाईक में ला रहे थे ब्रांडेड विदेशी शराब, आबकारी अमले ने पकड़ा ओडि़सा से की जा रही थी तस्करी, आबकारी टीम को मिली सफलता

0
4

रिपोर्टर – उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ /  बुधवार की सुबह आबकारी रायगढ़ दक्षिण की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ओडि़सा से ब्रांडेड विदेशी शराब की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जप्त शराब की कीमत करीब 26 हजार बताया जा रहा है। सरहदी सीमा से लगा ओडि़सा कनकतुरा से आए दिन शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी। तस्कर मौके का फायदा उठाकर निकल जाते थे, लेकिन इसबार तस्कर की चाल कामयाब नही हो पाया और आबकारी टीम के हाथ लग गया।विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक बाईक क्रमांक सीजी 15 सी डब्लू 2202 में अधिक मात्रा में शराब लेकर रायगढ़ की ओर जा रहा है। ऐसे सूचना पर आबकारी रायगढ़ दक्षिण की टीम रायगढ़ एकताल मार्ग पर खड़ी थी। ऐसे में मुखबिर के बताए बाइक आने पर उसे रोक कर जांच की गई। 

जांच के दौरान एक बैग में बीयर ओर शराब पाया गया। आबकारी की टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम कोरबा निवासी किशन कुमार श्रीवास हालमुकाम ओडि़सा कनकतुरा बताया गया। आबकारी ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 34,2 के तहत कारवाही की गई है। जप्त शराब की कीमत करीब 26 हजार बताया जा रहा है। इस कार्यवाही में एसआई रमेश सिदार, धर्मेन्द्र शुक्ला, आरक्षक जितेश नायक, प्रभुवन बघेल, शिवकुमार, श्रीकांत राठौर सहित चालक अशोक पटेल शामिल थे।

आबकारी की टीम ने आरोपी से ओडि़सा मार्क लगा 12 बोतल सिग्नेचर व्हिस्की, 6 बोतल ब्लेंडर प्राइड, 6 बोतल रॉयल स्टैग, 24 नग केन की जप्ती की गई है।


  रायगढ़ सर्किल दक्षिण के एएसआई रमेश सिदार ने न्यूज़ टुडे को बताया कि  आबकारी की टीम ने ओडि़सा से शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को पकड़ा है। शराब और बियर जप्त की गई है आरोपी से पूछताछ की जा रही है।