बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

0
38

कोलकाता : मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को इस्तीफा सौंपा है। बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। वो पिछले 8 बार से इस सीट से विधायक चुनकर आ रहे हैं।

विधायक चुने जाने के बाद बृजमोहन को साय कैबिनेट में भी शामिल किया गया था। उन्हें शिक्षा विभाग की ​जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं, लोकसभा चुनाव में भी बृजमोहन अग्रवाल ने ताबड़तोड़ मतों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद ये कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है।