ठंड में निखारें चेहरे को, खूबसूरत बनने आएगा ग्लो ऐसे, फॉलो करें ये टिप्स
bureau
अगर आप चाहती हैं कि स्किन नेचुरल तरीके से ग्लो करे तो इसके लिए आप नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करें. कोरियन लड़कियां अपना ख्याल नेचुरल तरीके से रखती हैं.
चेहरे को साफ करने के लिए आप ऑयल क्लींजर का इस्तेमाल करें. इससे आपका चेहरा अच्छे से साफ हो जाएगा. अब आप चेहरे और गर्दन को अच्छे से मालिश करें. गीले कॉटन से चेहरे को पोछ लीजिए.
चेहरे पर अगर आपके ब्लैक हैड्स हैं तो उन्हें रिमूव करें. हफ्ते मे दो बार स्किन एक्सफोलिएट का इस्तेमाल कीजिए. इसके बाद आप चेहरे पर टोनर लगाएं. टोनर से पीएच लेवल मेंटेन रहता है. इससे स्किन हाइड्रेट रहती है.
आप चाहें तो एसेंस भी अप्लाई कर सकती हैं. यह चेहरे को हाइड्रेट रखता है. इससे स्किन को भरपूर पोषण मिलता है. वहीं, आप सीरम लगाने से पहले एंपूल लगाएं ड्रॉपर की मदद से लगाएं इसे.
आईक्रीम भी लगा सकती हैं. डल स्किन से छुटकारा पाने के लिए स्किन केयर रूटीन में आई क्रीम जरूर लगाएं. फोमिंग क्लींजर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. मेकअप हटाने के बाद आप फोमिंग जैल फेस वॉश इस्तेमाल करें.