Raipur News : दूल्हा-दुल्हन की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, सुसाइड नहीं, दोनों ने एक दूसरे को मारा था चाकू!

0
13

रायपुर। Raipur News: राजधानी के टिकरापारा इलाके में सामने आये दूल्हा-दुल्हन की मौत के मामले में शॉर्ट पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आ गई हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला हैं कि दूल्हा और दुल्हन दोनों ने ही एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया था। इस वजह से ही दोनों की मौत हुई थी।

लिहाजा इस खुलासे के साथ हत्या के बाद आत्महत्या की थ्योरी कमजोर हो गई हैं। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया गया हैं कि दोनों ही मृतकों के शरीर पर सेल्फ अटैक यानी खुद पर किसी तरह के हमले के निशान नहीं मिले हैं। वही इससे पहले माना जा रहा था कि दूल्हे ने पहले दुल्हन को मौत के घाट उतारा होगा और फिर खुदख़ुशी कर ली होगी, लेकिन पीएम रिपोर्ट ने इस पूरे दावे को पूरी तरह उलट-पलट कर रख दिया हैं। बताया जा रहा हैं कि पुलिस इस मामले में दोनों मृतकों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज करने वाली हैं।