रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा / सुकमा के नव पदस्थ कलेक्टर विनीत नंदनवार ने तीखे तेवर दिखाते हुए एक सहायक ग्रेट थ्री के बाबू को निलंबित कर दिया है । रिश्वत मामले में शिकायत मिलते ही एक घंटे के भीतर कर्मचारी को निलंबित कर कलेक्टर ने प्रशासन महकमे में भय का माहौल पैदा कर दिया है । मिली जानकारी के अनुसार सरकारी कार्य निष्पादन के दौरान सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ बाबु रेवेंद्र देवांगन रिश्वत लेते हुए वीडियो में हुआ कैद था ।
वीडियो प्राप्त होने के एक घंटे के भीतर ही कलेक्टर द्वारा कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया । मूलतः बस्तर के रहने वाले कलेक्टर विनीत नंदनवार ने अपने गृह क्षेत्र में पदस्थ होने के प्रथम अवसर पर अपना खाता खोलते हुए यह कार्यवाही की है। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि कार्य मे कोताही किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जावेगी।