BREAKING: थामे नहीं थम रही ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मुश्किलें, अब मां मनोरमा को पुलिस ने लिया हिरासत में, पिस्‍टल लहराते किसानों को दी थी धमकी

0
136

BREAKING: ओबीसी आरक्षण कोटे का दुरुपयोग कर आईएएस की नौकरी हासिल करने के आरोपों में घिरीं ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्‍किलें कम नहीं हो रही हैं। महाराष्‍ट्र पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में लिया है।

मनोरमा खेडकर काफी लंबे समय से फरार चल रही थीं। मनोरमा खेडकर के ऊपर बंदूक दिखाकर स्‍थानीय किसानों को धमकी देने का आरोप लगा है। इस संबंध में पुणे ग्रामीण पुलिस स्‍टेशन में केस में दर्ज है। पूजा की मां का धमकी देने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

मनोरम खेडकर ने जिन लोगों को बंदूक लहराते हुए धमकी दी थी वो किसान हैं। आरोप है कि मनोरम के पति यानी कि पूजा खेडकर के पिता ने किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। इसी के विरोध में जब किसान वहां पहुंचे तो मनोरम ने उन्‍हें धमकी दी थी।