नई दिल्ली / अभिनेता रजनीकांत की अब राजनीति में एंट्री नहीं होगी। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राजनीति में ना उतरने का ऐलान किया है। रजनीकांत ने कहा, “भले ही वह राजनीति में प्रवेश नहीं कर रहे, लेकिन वह लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे।”दरअसल रजनीकांत पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट पर रहने की सलाह दी है।

रजनीकांत मे अपने बयान में अपने बयान में कोरोना वायरस के नए रूप का भी जिक्र किया और बताा कि अन्नात्थे फिल्म की शूटिंग के दौरान क्या हुआ। उन्हें ऐसा लगा कि जैसा भगवान का कोई डरावना संदेश उनके लिए आ रहा है। वो कहते हैं कि कोरोना संक्रमण की वजह से उन्हें जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ा उसे बयां करना मुश्किल है। अपनी राजनीतिक पारी के संदर्भ में कहा कि अगर मैंने पार्टी शुरू करने के बाद केवल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया, तो मैं राजनीतिक उथल-पुथल पैदा नहीं कर पाऊंगा और इसमें बड़ी जीत हासिल करूंगा। चुनाव। राजनीतिक अनुभव वाला कोई भी व्यक्ति इस वास्तविकता से इनकार नहीं करेगा।
ये भी पढ़े : FIR दर्ज नहीं होने से परेशान युवक ने की आत्महत्या, विधानसभा में मुद्दा उठने के बाद एएसआई हरनारायण ताम्रकार को एसपी ने किया निलंबित
बता दें कि रजनीकांत ने ऐलान किया था कि वह 31 दिसंबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी के बारे में जनता को विस्तार से बताएंगे। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त पॉलिटिक्स करने के लिए काम करेगी।
