Site icon News Today Chhattisgarh

BREAKING: सात दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, खुले रखने वालों संस्थानों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

मेरठः BREAKING: अक्सर देखा जाता है कि सावन के महीने में शिवालयों में काफी भीड़ रहती है। बड़ी संख्या में भक्त भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। खासकर जब सावन का महीना हो तो शिवालयों ने आने वाले भक्तों में एक अलग तरह की भक्ति देखने को मिलती है। सावन 22 जुलाई से शुरू हो चुका है।

बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ यात्रा करते हैं। यूपी में कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में यात्रा को लेकर मुख्य मार्गों पर पुलिस सख्त है और कांवड़ियों को दिक्कत न हो इसलिए चौकसी बरती जा रही है। इसी बीच मेरठ जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मेरठ जिले में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी स्कूल और कॉलेज को 2 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और कॉलेज, सरकारी और प्राइवेट के सभी स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने इस दौरान स्कूल खोला तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

दरअसल, स्कूल और कॉलेज की जब छुट्टी होती है तो शहर में जाम की स्थिति भयंकर पैदा हो जाती है। स्कूली बस और वाहन की वजह से मार्ग पर चलना काफी कठिन हो जाता है। पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। जो लोग गाड़ी के साथ सफर करते हैं वो तो घंटों जाम में फंसे रहते हैं। जाम की समस्या को देखते हुए मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने ये फैसला लिया है।

Exit mobile version