कोरबा: BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार का कहर थामे नहीं थम रहा है। ताजा मामले में कोरबा में एक आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। आरक्षक नाइट ड्यूटी के लिए घर से निकला और मोगरा थाना अंतर्गत जावली मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया. इस घटना में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल आरक्षक को राहगीरों ने डायल 112 की सहायता से कटघोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर घायल आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक आरक्षक भूपेंद्र कंवर दीपका थाना में पदस्थ था और कटघोरा के निवासी था. वह अपनी नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर बाइक से दीपका थाना जा रहे थे, तभी यह हादसा मोगरा थाना अंतर्गत जावली मुख्य मार्ग पर हुआ. इस घटना के बाद आरक्षक के परिवार और पुलिस प्रशासन में शोक की लहर है.