रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री कवासी लखमा आज सुबह ईडी के दफ्तर पहुंचे है। छत्तीसगढ़ में 2200 करोड़ के शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को समन जारी किया था।
कवासी लखमा रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय उपक्षेत्र कार्यालय पहुंचे हैं। जहां उनसे शराब घोटाले मामले में पूछताछ की जा रही है। आज सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर कवासी लखमा पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, ईडी पूछताछ के बाद लखमा को कोर्ट में पेश कर गिरफ्तारी की मांग भी कर सकती है।
कोयंबटूर में एलपीजी टैंकर पलटा, गैस रिसाव से मचा हड़कंप, स्कूलों की छुट्टी