मुंबई / मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया है | गहना पर अपनी वेबसाइट के लिए पॉर्न वीडियो शूट करने और उन्हें अपलोड करने का आरोप लगा है | गहना को रविवार यानि आज कोर्ट में पेश किया जाएगा | इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में शामिल अन्य मॉडल, साइड अभिनेत्रियों और कुछ प्रोडक्शन हाउस पर भी नकेल कसी है, जो कि एक गैंग द्वारा शूट किए जाने वाले अश्लील वीडियो को मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर अपलोड करते थे | गहना ऑल्ट बालाजी की अडल्ट सीरीज ‘गंदी बात’ में अभिनय कर चुकी हैं |

मिस एशिया बिकनी का ताज जीतने वाली गहना ने विज्ञापनों, हिंदी और तेलुगु सिनेमा में काम किया है | वेबसाइट पर अश्लील कंटेंट अपलोड करने को लेकर शनिवार दोपहर गहना से पूछताछ की गई थी | टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 87 आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो शूट किए हैं और उन्हें अपनी वेबसाइट्स पर अपलोड किया है | इस वेबसाइट पर कंटेंट लेने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है | एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने सब्सक्रिप्शन लिया है, उन्हें 2,000 रुपये का भुगतान करना होता | इसके जरिए गहना और उनकी टीम खूब पैसा कमा रही थीं |

मुंबई पुलिस के अनुसार तीन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कैसे उन्हें एडल्ट फिल्म में काम करने के लिए मजबूर किया गया। पिछले साल नवंबर माह में गहना वशिष्ठ को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद शूटिंग के दौरान उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। बता दे कि गहना वशिष्ठ उस वक्त लोकप्रिय हुईं जब आल्ट बालाजी के वेब सीरीज गंदी बात में उनके बोल्ड अवतार को लोगों ने देखा। इस सीरीज के जरिए गहना सुर्खियों में आईं। गहना वशिष्ठ ने अपना एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जहां वह अक्सर बोल्ड वीडियो डालती रहती हैं।

शनिवार को सीनियर इंस्पेक्टर केदारी पवार, लक्ष्मीकांत सालुंखे और धीरज कोली की टीम ने कुछ सस्पेक्ट को पूछताछ के लिए बुलाया। इनमें कुछ साइड ऐक्ट्रेस और प्रोडेक्शन हाउस से जुड़े लोग शामिल हैं। शक है कि इन्होंने मड आइलैंड के कुछ बंगलों में दर्जनों पॉर्न फिल्में बनाई हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच चीफ मिलिंद भारंबे ने खुद आरोपियों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मड आइलैंड में कई सेलिब्रेटीज के बंगले हैं, जो अक्सर किराए पर उठाए जाते हैं। आशंका जताई है कि कई बंगलों में इस तरह का सेक्स रैकेट चल रहा था। जिन अभिनेत्रियों के जरिए पॉर्न फिल्मों की शूटिंग होती थी, उन्हें 20 मिनट की इस फिल्म के लिए 30 हजार रुपये दिए जाते थे।

गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी है,उनका जन्म 16 जून 1988 को हुआ था। गहना ने कई एड फिल्म और ब्रांड के लिए काम किया है। वह मिस एशिया बिकिनी भी रह चुकी हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म पिल्मी दुनिया और कई तेलगु फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा आल्ट बालाजी की वेब सीरीज गंदी बात के सीजन-3 में भी उन्होंने काम किया है। गहना एमटीवी पर ट्रू लाइफ नाम के कार्यक्रम की वीजे भी रह चुकी हैं। इसके अलावा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में उस वक्त गहना चर्चा में आई थीं जब उन्हें योगराज सिंह और अतूल वासन के साथ एक न्यूज चैनल में साथ देखा गया था।