ब्रेकिंग: विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली में आज से ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों का प्रदर्शन, यात्री हो रहे परेशान

0
17

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों के विभिन्न संगठनों ने आज से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यूनियन किराया दरों में बढ़ोतरी और सीएनजी की कीमतों में कमी किए जाने की मांग कर रही हैं। भारतीय मजदूर संघ की इकाई दिल्ली ऑटो एंड टैक्सी एसोसिएशन ने आज और कल हड़ताल की घोषणा की है। उनका दावा है कि इन दो दिनों में बड़ी संख्या में ऑटो और कैब दिल्ली की सड़कों पर नहीं उतरेंगे। वहीं, दिल्ली के सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन ने कहा कि वह सोमवार से ‘अनिश्चितकालीन’ हड़ताल पर रहेगी।

सरकार ने समयबद्ध तरीके से किराया संशोधन पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा किए जाने के बावजूद संगठनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।