BREAKING: रायपुर और राजनांदगांव में फिर CBI की दबिश, ASP अभिषेक माहेश्वरी के ठिकानों पर सीबीआई की टीम…

0
109

राजनांदगांव/रायपुर: BREAKING: छत्तीसगढ़ में 15 हज़ार करोड़ के महादेव ऐप घोटाले में सीबीआई की सक्रियता ने सटोरियों के होश उड़ा दिए है। रायपुर के भावना नगर में स्थित ASP अभिषेक माहेश्वरी के सील बंद घर का मुआयना करने के बाद सीबीआई ने राजनांदगांव में उक्त पुलिस अधिकारी के पैतृक ठिकाने पर दस्तक दी है। बताया जाता है कि दो गाड़ियों में सवार कई जांच अधिकारी ASP के परिजनों से पूछताछ कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के कंचनबाग के सनसिटी स्थित घर में सीबीआई की टीम डटी है, कार्यवाही जारी बताई जाती है।

यह भी बताया जाता है कि रायपुर के भावना नगर स्थित आवास में तालाबंदी होने और बगैर किसी ठोस सूचना के घर से नदारद होने के मामले को एजेंसियों ने संदेह के दायरे में रखा है। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि किसी गुप्त सूचना के आधार पर ही ASP माहेश्वरी नौ दो ग्यारह हुए है। उनकी जोर-शोर से तलाश की जा रही है। बुधवार को छापेमारी के दौरान लापता ASP से संपर्क साधने के लिए एजेंसियों ने छत्तीसगढ़ पुलिस की भी सहायता ली थी।

सूत्र तस्दीक करते है कि माहेश्वरी अपने कर्तव्य स्थल पर भी उपस्थित नहीं पाए गए थे। क़ानूनी प्रक्रिया के तहत एजेंसियों ने उनके रायपुर स्थित आवास को सील बंद कर दिया था। बताया जाता है कि अब सील बंद आवास को विधिक प्रक्रिया के तहत खोलने के लिए एजेंसियों ने कार्यवाही शुरू कर दी है। इस बीच खबर यह भी है कि ASP माहेश्वरी जल्द ही कार्यस्थल में उपस्थित हो कर अपना पक्ष रख सकते है। फ़िलहाल, एजेंसियां उनके इंतजार में है।