BREAKING : छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि, 5 मुर्गियों में मिला H5N8 , अलर्ट जारी 

0
9

बालोद / छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है | बालोद जिले में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है। 5 दिनों पहले जिले के गिधाली गांव में 210 मुर्गियों की अचानक मौत के बाद 10 मुर्गियों का सैंपल भेजा गया था। 5 मुर्गियों को रायपुर लैब और 5 मुर्गियों को भोपाल आईसीएमआर लैब भेजा गया था, जिसमें से 5 मुर्गियों में H5N8 का स्ट्रेन मिलने की पुष्टि हुई है।

पहला पाॅजिटिव मामला सामने आने के बाद सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं, प्रदेश के सभी 1042 निजी बॉयलर, 42 लेयर तथा 12 ब्रीडर कुक्कुट व्यवसायियों, 7 शासकीय कुक्कुट फार्म एवं समस्त जिलों में अलर्ट जारी किया गया है | जिलों के संवेदनशील क्षेत्र जैसे मुर्गी बाजार, मुर्गी फार्म, जलाशय एवं जंगली व प्रवासी पक्षी दिखाई दिए जाने वाले क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।