BREAKING : कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, 16 फरवरी से छत्तीसगढ़ में खुल जाएंगे स्कूल और कॉलेज, जल्द जारी की जाएगी गाइडलाइन

0
16

रायपुर / शनिवार को हुई भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। इनमें स्कूल खोले जाने की घोषणा सबसे अहम है। सरकार के फैसले के मुताबिक प्रदेश में दो चरणों में स्कूल खोले जाएंगे। कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया है कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए स्कूल और काॅलेजों को लेकर गाइड लाइन जारी करने की जिम्मेदारी स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग को दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार तक इसे लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से एक गाइडलाइन जारी की जा सकती है।

कैबिनेट की बैठक में कॉलेजों को भी शुरू करने पर फैसला लिया गया है। प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों के साथ चर्चा के बाद कैबिनेट की बैठक में 16 फरवरी से स्कूल और कॉलेज शुरु करने का एलान किया गया। अहम बात ये है कि कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल नहीं खुलेंगे। शालाओं में 9वीं से 12वीं तक ही कक्षाएं ली जाएंगी, या परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी।

ये भी पढ़े : बेरोजगारों को सशक्त बनाने के लिए एक्टर सोनू सूद ला रहे है नई स्कीम, जीरो इन्वेस्टमेंट है फिर भी बन सकते हैं आप मालिक