BREAKING: आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, दिल्ली के नए सीएम से सस्पेंस खत्म, विधायकों की बैठक में लिया गया फैसला,

0
75

BREAKING: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर से पर्दा हट गया है. आम आदमी पार्टी की आतिशी दिल्ली की नई सीएम होंगी। अरविंद केजरीवाल के घर AAP विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है. अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सबने सहमति जताई. आज शाम साढ़े चार बजे केजरीवाल की मुलाकात उप राज्यपाल वीके सक्सेना से होनी है। इस मुलाकात के दोरान वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे।

समझा जाता है कि नए सीएम को समर्थन वाला विधायकों का पत्र भी वह लेफ्टिनेंट गवर्नर को सौंपेंगे। दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। केजरीवाल के इस इस्तीफा दांव को चुनाव से ही जोड़कर देखा जा रहा है। AAP संयोजक के इस फैसले ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों को चौंकाया। भाजपा अब विधानसभा भंग करने की मांग कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने केजरीवाल के इस्तीफे के दांव को ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार दिया।