BREAKING : कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की गाडी मौके पर, आग बुझाने का काम जारी, देखे वीडियों

0
5

पुणे / महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट के टर्मिनल 1 गेट में आग लग गई है | आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है | मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है | मौके पर दमकल की 7 से 8 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है | अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है | आग लगने का कारण और टर्मिनल में कितने लोग फंसे हैं, इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है | दूर से ही प्लांट के ऊपर धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा है | पांच मंजिला इस प्लांट में कोविशिल्ड का प्रोडक्शन कुछ दिन में शुरू होने वाला है |

https://twitter.com/ARanganathan72/status/1352189511132868612?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1352189511132868612%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.asianetnews.com%2Fnational-news%2Ffire-breaks-out-at-serum-institute-of-india-in-pune-kpp-qna31g

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है | बताया जा रहा है कि पुणे के मंजरी में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में आग लगी है | 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की योजना है | पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था, लेकिन अभी इस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हो पाया है |

फायर डिपोर्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, ‘बिल्डिंग के अंदर चार लोग थे, इनमें से तीन को बाहर निकाल लिया गया है | धुएं के गुबार के कारण आग को नियंत्रण में करने में मुश्किल आ रही है |’ सीरम इंस्‍टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने आग लगने के बारे में कहा कि हम इमारत में फंसे एक-दो लोगों में बचाने की कोशिश का रहे हैं | यह फिलहाल हमारी एकमात्र प्राथमिकता है | यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी | बड़े पैमाने पर चल रहे निर्माण कार्य को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है | गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में सीरम इंस्‍टीट्यूट का दौरा किया था और वैक्‍सीन निर्माण की प्रगति का जायजा लिया था |